उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

पुलिस ने स्मैक की खरीद फरोख्त के मामले में चार युवको को भेजा जेल |

ख़बर शेयर करें

रामनगर-कोतवाली पुलिस द्वारा स्मैक की खरीद फरोख्त करते हुए चार युवको को गिरफ्तार किया है | चारो युवक रामनगर के रहने वाले है | इनके पास से 3.05 ग्राम स्मैक बरामद की है | 


एसआई अनिल आर्या की टीम ने स्मैक की खरीद फरोख्त के मामले में चार युवक को गिरफ्तार किया है | आरोपी आबिद अली पुत्र हाशिम अली निवासी नई बस्ती गूलरघट्टी के पास से 3.05 ग्राम स्मैक बरामद की है | इसके साथ तीन युवको को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है | हिरासत में लिए गये महेश चन्द्र आर्या  पुत्र जीवन आर्या  निवासी जोगीपुरा पूछड़ी रामनगर,अक्षय कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी शमशान घाट रामनगर और मुन्तज़िम पुत्र शाकिर हुसैन निवासी बिलाली मस्जिद रामनगर के रहने वाले है यह तीनो युवक आबिद से स्मैक खरीद रहे थे | जिस कारण चारो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर  एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है |एसआई अनिल आर्य,कॉन्स्टेबल गगन भण्डारी और कॉन्स्टेबल विनोद कुमार की टीम ने इन चारो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया |    

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने 108 असिस्टेंट प्रोफेसरी को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।