उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादून

मतदान अपडेट:उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में सायं 05 बजे की मतदान रिपोर्ट जिलेवार देखे।

ख़बर शेयर करें

देहरादून:उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के अंतर्गत कुछ घण्टे पश्चात अंतिम दौर में पहुँचने वाला है।सायं 05बजे की अपडेट यह है कि प्रदेश में अब तक मतदान तेज़ी के साथ 59.37 प्रतिशत तक हो चुका है।यदि 13 जिलों की बात करे तो हर अपडेट के साथ मतदान के आँकड़े तेज़ी से बदल रहे है।आपके जनपद की मतदान रिपोर्ट यह रही।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सचिव समिति की बैठक में मुख्य सचिव ने राज्य जनहित से जुड़ी योजनाओं एवं राज्य के सरकारी कर्मियों की समस्याओं के मुद्दों पर वार्ता करते हुए दिए विभिन्न दिशा निर्देश।

अल्मोड़ा-52.72%

बागेश्वर-57.83%

चमोली-59.28%

चम्पावत-56.97%

देहरादून-52.93%

हरिद्वार-67.58%

नैनीताल-63.12%

पौड़ी गढ़वाल-51.93%

पिथौरागढ़-57.49%

रुद्रप्रयाग-63.36%

टिहरी गढ़वाल-52.66%

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी दोनों राज्यों के अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामले में जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ करेंगे बैठक।

उधमसिंह नगर-65.13%

उत्तरकाशी-65.55%