उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादून

मतदान अपडेट:प्रदेश में तीन बजे तक हुआ इतने प्रतिशत मतदान पढ़े खबर।

ख़बर शेयर करें

देहरादून:उत्तराखण्ड में पाँचवी विधानसभा के लिए मतदान जारी है।प्रदेश में 03बजे तक हुए मतदान 49.24प्रतिशत रहा है।बोटरो में काफी उत्साह वोट डालने को लेकर देखा जा रहा है।जैसे जैसे समय बितेगा मतदाताओं की और लम्बी लाइने मतदान केंद्र पर देखने को मिलेंगी।बहरहाल जनपदों का सिलसिलेवार मतदान का आँकड़ा यह रहा ।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य के विकास कार्यों को मिली नई गति — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न जनपदों के विकास एवं सुरक्षा कार्यों के लिए स्वीकृत किए 2838.45 लाख रुपये से अधिक की योजनाएं

अल्मोड़ा-44.62%

बागेश्वर-46-64%

चमोली-48.11%

चम्पावत-45.63%

देहरादून-45.56%

हरिद्वार-54.40%

नैनीताल-52.36

पौड़ी गढ़वाल-43.94%

पिथौरागढ़-45.50%

रुद्रप्रयाग-50.23%

टिहरी गढ़वाल-44.74%

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि रजत उत्सव: उत्तराखंड की 25 साल की गौरवगाथा हरिद्वार में झलकेगी।

उधमसिंह नगर-53.30

उत्तरकाशी-65.23%

लहंगा