उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादून

मतदान अपडेट:प्रदेश में तीन बजे तक हुआ इतने प्रतिशत मतदान पढ़े खबर।

ख़बर शेयर करें

देहरादून:उत्तराखण्ड में पाँचवी विधानसभा के लिए मतदान जारी है।प्रदेश में 03बजे तक हुए मतदान 49.24प्रतिशत रहा है।बोटरो में काफी उत्साह वोट डालने को लेकर देखा जा रहा है।जैसे जैसे समय बितेगा मतदाताओं की और लम्बी लाइने मतदान केंद्र पर देखने को मिलेंगी।बहरहाल जनपदों का सिलसिलेवार मतदान का आँकड़ा यह रहा ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ की बैठक ।

अल्मोड़ा-44.62%

बागेश्वर-46-64%

चमोली-48.11%

चम्पावत-45.63%

देहरादून-45.56%

हरिद्वार-54.40%

नैनीताल-52.36

पौड़ी गढ़वाल-43.94%

पिथौरागढ़-45.50%

रुद्रप्रयाग-50.23%

टिहरी गढ़वाल-44.74%

यह भी पढ़ें 👉  30 सालों की आवश्यकताओं  को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए - मुख्यमंत्री

उधमसिंह नगर-53.30

उत्तरकाशी-65.23%

लहंगा