उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादून

उत्तराखण्ड के 13 जिलों की मतदान अपडेट।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-उत्तराखण्ड के तेराह जनपदों में विधानसभा चुनाव के चलते मतदान प्रक्रिया शुरू है।प्रदेश की जनता मतदान प्रकिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है।दोपहर 11 बजे तक प्रदेश की 13 जिलों में अब तक 18.97प्रतिशत मतदान हो चुका है।देखें अपने जनपद की मतदान प्रतिशत रिपोर्ट ।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को सम्मानित किया

अल्मोड़ा-15.4%

बागेश्वर-16.60

चमोली-18.28%

चम्पावत-17.88%

देहरादून-19.53%

हरिद्वार-22%

नैनीताल-21%

पौड़ी गढ़वाल-16.46%

पिथौरागढ़-15.79%

रुद्रप्रयाग-19.39%

टिहरी गढ़वाल-16.61%

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने वर्ष 2027 में होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर हुई अधिकारियों संग बैठक मुख्य सचिव ने बैठक में दिए आवश्यक निर्देश।

उधमसिंह नगर-20.97%

उत्तरकाशी-16.63%