अल्मोड़ा।द्वाराहाट, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मनबजूना में नए सत्र में प्रवेशोत्सव एवं पुरातन छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका पूजा साह ने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों से अपने पाल्यों का प्रवेश सरकारी विद्यालयों में करने की अपील की।
इस दौरान विद्यालय में नए प्रवेशित नौनिहालों का स्वागत करते हुए उन्हें पुरस्कार वितरण किया गया। विद्यालयों मे प्रवेश के लिए लोगो का प्रेरित किया। उन्होने कहा कि राजकीय विद्यालयों मे शिक्षा की गुणवत्ता बढाने के लिए निंरतर प्रयास किए जा रहे है और समग्र शिक्षा अभियान के माध्यम से भी शिक्षा के बेहतर बनाया जा रहा है। उन्होने क्षेत्रवासियों से राजकीय विद्यालयों मे प्रवेश के लिए अन्य लोगो को भी प्रेरित करने का आह्वान किया।
इस दौरान विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष चरन प्रकाश ने छात्रो के प्रवेश पर खुशी जताते हुए विद्यालय परिवार व ग्रामवासियों का आभार जताया। उन्होने कहा कि हमारे बच्चों में अपार शक्तियों का भंडार है। बच्चों में ढेर सारी प्रतिभाएं छिपी होती हैं, उनकी प्रतिभा को सामने लाने के अवसर मिलने चाहिए। परन्तु बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के अवसर तभी मिल पाएंगे जब वह नियमित स्कूल आयें ।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व शैक्षिक सत्र के सभी मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया गया। साथ ही कार्यक्रम के उपरान्त भोज का आयोजन किया गया जिसका सभी बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान विद्यालय प्रधानाध्यापिका पूजा साह, सीआरसी समन्वयक व अध्यापक गजेन्द्र किरोला, देवेन्द्र परिहार, सविता साह, प्रतिभा फर्तयाल, गोविन्द कुमार, खुशबू वर्मा, प्रसून अग्रवाल सहित विद्यालय प्रबंध समित के अध्यक्ष चरन प्रकाश, चम्पा राना, शोभा देवी, अंजलि, विनीता देवी मीरा देवी , पुष्पा देवी , मोहन राम सहित तमाम अभिभावक मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें