उत्तराखंडगढ़वालहरिद्वार

आगामी कुंभ को लेकर रेलवे विभाग की तैयारियाँ तेज़।

ख़बर शेयर करें

रूड़की-आगामी वर्ष 2021 में शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर रेलवे विभाग ने तैयारियां तेज़ कर दी है, व्यवथाओ को दुरुस्त किया जा रहा है, साथ ही कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं बनाई गई है, आज मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश रुड़की रेलवे स्टेशन पहुँचे जहां उन्होंने कुम्भ की तैयारियों का निरीक्षण किया, साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। 

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी से देहरादून में विद्यार्थियों ने भेंट कर छात्र-छात्राओं ने विधान सभा में विधानसभा सत्र में हो रही विभिन्न गतिविधियों को देखा।


बता दे आगामी वर्ष 2021 में हरिद्वार जनपद में महाकुंभ का आयोजन होना है जिसको लेकर तमाम तैयारियां जोरों पर चल रही है।इसी कड़ी में रेलवे विभाग ने भी अपनी तैयारियां जोरों पर चलाई हुई है।कुम्भ के मद्देनजर जो व्यवस्थाएं बनाई जानी है।उनका अधिकारियों द्वारा समय समय पर निरीक्षण कर जरूरी दिशानिर्देश भी दिए जा रहे है। आज रुड़की रेलवे स्टेशन पर मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुँचे, जहाँ कुम्भ के कार्यो का बारीकी से निरीक्षण किया गया।डीआरएम तरुण प्रकाश ने बताया आगामी साल जनवरी से ही कुम्भ का आयोजन शुरू हो जाएगा, जिसके मद्देनजर रेलवे की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है, कुम्भ के दौरान जो फैसिलिटी दी जानी है उन कार्यो पर तेज़ी से काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष से की मुलाकात।

साथ ही कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है, उन्होंने बताया रेलवे स्टेशन में दाखिल होते है ही ऑटोमेटिक टेम्परेचर स्कैनर अपना काम करता है जो कोविड-19 के मद्देनजर लगाया गया है, जिससे संक्रमण फैलने से रोकने में भरपूर मदद मिलेगी।