उधमसिंह नगर-किच्छा राजस्व विभाग द्वारा अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए,छापेमार कार्यवाही की।अचानक हुई इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कम मच गया।
बता दे कि किच्छा राजस्व विभाग को गौला नदी में अवैध खनन की शिकायतें काफी समय से मिल रही थी।इस शिकायतों पर अमल करते हुए तहसीलदार ने खनन माफियाओं के खिलाफ छापेमारी की कार्यवाही की।जिससे खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया।बीते गुरुवार को तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने राजस्व विभाग की टीम के साथ सिरौली, पुलभट्टा एवं बंडिया के तहत गोला नदी में छापेमारी की।इस दौरान उन्होंने एक रेते से भरी बुग्गी को सीज करने के साथ सिरौली में रेते का भंडारण पकड़ा। शुक्रवार को जिला खनन अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर भंडारण की नापजोख की। मौके पर 84.26 घन मीटर रेत पाया गया। जांच में पाया गया इब्राहिम निवासी सिरौली की जमीन को किराये पर लेकर सुखदेव सिंह निवासी सिरौली भंडारण कर रहा था। राजस्व विभाग की टीम ने उपखनिज इब्राहिम की सुपर्दगी में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। तहसीलदार त्रिपाठी ने कहा अवैध भंडारण की नीलामी करने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार, होरीलाल, पीआरडी जवान ,शंकर कुमार ,टीम मै मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें