
रामनगर/फरीदाबाद।उत्तराखंड के रामनगर स्थित पूछड़ी गांव में मजदूर-मेहनतकश परिवारों के घरों पर की गई बुल्डोजर कार्रवाई के विरोध में फरीदाबाद में इंकलाबी मजदूर केंद्र की केंद्रीय परिषद बैठक के दौरान जोरदार प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार पर अन्यायपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए “बुल्डोजर राज नहीं चलेगा” और “उत्तराखंड सरकार मुर्दाबाद” के नारे लगाए।
इंकलाबी मजदूर केंद्र के महासचिव रोहित रुहेला ने कहा कि देश के कई हिस्सों में गरीबों की बस्तियों पर बुल्डोजर चलाना नई सरकारी प्रवृत्ति बन चुका है। “रामनगर में भारी पुलिस बल तैनात कर दहशत का माहौल बनाया गया। वन ग्राम पूछड़ी में निर्दोष परिवारों के घरों को तोड़ा गया और विरोध जताने वाले सामाजिक-राजनीतिक संगठनों के नेताओं व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया—यह बिल्कुल अस्वीकार्य है,” रुहेला ने कहा।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को तुरंत रिहा नहीं किया गया, तो इंकलाबी मजदूर केंद्र बड़े स्तर पर सड़क आंदोलन करेगा।
संगठन ने इसे जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताते हुए कड़ी निंदा की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




