उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादूनराजनीति

उत्तराखण्ड के बारहवे मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेंगे पुष्कर सिंह धामी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून।उत्तराखण्ड प्रदेश के बारहवें मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार पुष्कर सिंह धामी शपथ लेंगे।शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड मैदान में 2:30बजे आयोजित होगा।शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।

बता दे कि पुष्कर सिंह धामी आज बुधवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में ढाई बजे मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।हालांकि शपथ ग्रहण समारोह 12:30 से शुरू हो जायेगा।धामी के शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमन्त्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ,कई केंद्रीय मंत्रियों समेत 11 राज्य के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

धामी के अलावा कुछ मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। कुछ नए चेहरों को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है। संभावना है कि मुख्यमंत्री सहित पूर्ण 12 सदस्यीय मंत्री परिषद शपथ ग्रहण करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

पुष्‍कर सिंह धामी आज बुधवार को लगातार दूसरी बार उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। धामी राज्‍य के 12वें मुख्‍यमंत्री होंगे। यह कार्यक्रम देहरादून के परेड मैदान में दोपहर ढाई बजे आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

परेड मैदान में शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12.30 बजे आरंभ हो जाएगा, जबकि शपथ का कार्यक्रम ढाई बजे शुरू होगा। प्रधानमंत्री मोदी 2.10 बजे परेड मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेंगे।