उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

दस्तकार नौजवान का हौसला बढ़ाने पहुँचे विधायक राजेश शुक्ला |

ख़बर शेयर करें

 
उधमसिंह नगर/किच्छा-विधायक राजेश शुक्ला ने कुम्हार द्वारा बनाये जा रहे मिटटी के बर्तनो का निरिक्षण किया | विधायक शुक्ला रविंद्र प्रजापति के घर पहुँच कर उनके द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेकर आधुनिक मशीन से बनाये जा रहे बर्तनों का निरिक्षण के साथ साथ बर्तन बनाने के गुर भी सीखे |शुक्ला ने प्रजापति को बर्तन बनाने के लिए जिलाधिकारी से मिट्टी का पट्टा आवंटित कराने का भरोसा दिलाया | 

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी से देहरादून में विद्यार्थियों ने भेंट कर छात्र-छात्राओं ने विधान सभा में विधानसभा सत्र में हो रही विभिन्न गतिविधियों को देखा।
देखे वीडियो।

मुख़्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत बेरोज़गारो व दस्तकारो को इस योजना का लाभ देकर अपने पैरो पर खड़े होने का सुनहरा मौका राज्य सरकार द्वारा दिया गया है | जिसके चलते किच्छा विधायक राजेश शुक्ला अपनी विधानसभा के वार्ड नम्बर 07 में पहुँचे | जहाँ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाले कुम्हारा रविंद्र प्रजापति के घर पहुँच कर उन्हें 5 लाख का लोन मिलने की बधाई दी | साथ ही मशीनी तकनिकी द्वारा मिट्टी के बनाये जा रहे बर्तनो का निरिक्षण किया | और स्वयं भी मिट्टी के बर्तन बनाने के गुर सीखे | विधायक शुक्ला ने कहा कि उनके इलाके का होनहार नौजवार सरकार की योजना का लाभ उठा कर अपने पैरो पर खड़ा है,यह देख कर ख़ुशी होती है | यह नौजवान कई और बेरोज़गार नोजवानो को रोजगार देगा इसकी उन्हें उम्मीद है | वही उन्होंने कहा कि रविन्द्र प्रजापति की मिट्टी की समस्या को हल करने के लिए वह जिलाधिकारी से मिट्टी का पट्टा दिलाने का प्रयास करेंगे | जिससे रविंद्र की समस्या का समाधान हो सके | वही विधायक शुक्ला द्वारा मिट्टी की समस्या को दूर करने और पट्टा दिलाने के आश्वासन से रविंद्र प्रजापति काफी खुश दिखायी दिये |