ऊधमसिंह नगर-किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी पर पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार कर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने पर अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया है।काँग्रेस के इस षड्यंत्र को कामयाब नही होने दिया जाएगा भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा।
विधायक शुक्ला ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पंतनगर एयर पोर्ट का विस्तारीकरण कर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए राज्य सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद तथा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए तराई स्टेट फार्म की भूमि एयरपोर्ट के नाम तीन दिन पूर्व दाखिल खारिज हो जाने से काँग्रेस के साथियों द्वारा इसको रोकने के लिए अड़ंगा डाला जा रहा है।जिसके चलते एक काँग्रेसी नेता के घर हाईकोर्ट में पीआईएल डालने के लिए रीट तैयार की गयी है।पहले भी काँग्रेसी नेताओ द्वारा इस प्रकरण में पुतले फूँके गये,ज्ञापन दिए गये तथा नेता प्रतिपक्ष द्वारा विरोध जताया गया।काँग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के विरुद्ध बयान दे चुके है।काँग्रेस द्वारा षड्यंत्र रचकर इसे बरहैनी में बनाने का प्रयास किया गया।उन्होंने कहा कि क्षेत्रफल व सुविधाओ के लिहाज से यह विश्व का पाँचवा एयरपोर्ट बनने जा रहा है।जो किच्छा के निकट स्वीकृत ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने जा रहा है।उत्तराखंड व उधम सिंह नगर व किच्छा के विकास की तस्वीर बदल जाएगी उसे किसी भी कीमत पर बनने से रोकने का षड्यंत्र सफल नहीं होने दिया जाएगा तथा वे स्वयं भी सरकार के साथ-साथ इसकी हाईकोर्ट में दमदार पैरवी करेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें