उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालनैनीताल

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की प्राकृतिक सौंदर्यता और वन्यजीव संरक्षण के लिए किए जा रहे कॉर्बेट प्रशासन के प्रयासों से खुश हुए राज्यसभा सांसद

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मुख्य सचेतक तथा राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी रामनगर पहुंचे।इस दौरान उन्होंने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ धीरज पांडे से मुलाकात की।कॉर्बेट निदेशक ने वन्यजीवो के संरक्षण के लिए कॉर्बेट में किए जा रहे कार्यों वह योजनाओं के विषय में जानकारी दी।

कॉर्बेट निदेशक डॉ धीरज पांडे ने डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के प्रबंधन हेतु केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन से अवगत कराया।साथ ही मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने के प्रयासों, स्थानीय ग्रामीणों विशेषकर महिला स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार से जोड़ने की योजनाओं के विषय में जानकारी भी दी।इसके पश्चात राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी को ढेला पर्यटन जोन एवं झिरना में जंगल भ्रमण कराया गया।इस दौरान वन्यजीव प्रबंधन से सम्बन्धित कार्यों से रूबरू कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मत्स्य पालन दिवस पर  मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

वही दोनो पर्यटन जोन में वन्यजीवो के संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों को देखने के बाद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी द्वारा खूब सराहा गया।खासतौर से स्थानीय जनसमुदाय का वन्यजीव संरक्षण में सकारात्मक सहयोग प्राप्त करने हेतु चलाए जा रहे “लिविंग विद टाइगर” कार्यक्रम, तथा स्थानीय ईको विकास समितियों के माध्यम से वैकल्पिक स्वरोजगार सृजन के प्रयासों की जमकर तारीफ की।विश्व में सर्वाधिक बाघ घनत्व वाले टाइगर रिजर्व के समक्ष नई चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए शुभकामनाएं दी।