उधम सिंह नगरकुमाऊं

अदभुत कला में महारथ रखने वाले राकेश शर्मा को पीएम मोदी से सम्मानित करने की शिफारिश ।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-जनपद के किच्छा में अद्भुत कला में महारत हासिल कर चुके किच्छा निवासी कलाकार राकेश कुमार शर्मा को सम्मानित करने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से सिफारिश की है। जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार ने गृहमंत्री अमित शाह को भी एक चिट्ठी लिखकर कलाकार को सम्मानित करने का आग्रह किया है।

छाया चित्र राकेश शर्मा

कलाकार राकेश कुमार शर्मा करीब 20 वर्षों से उधम सिंह नगर के किच्छा शहर में अपने परिवार के साथ रह रहें हैं। कलाकार राकेश ने कांच की बोतल में जिन्न की तर्ज पर लकड़ी से बनी कुर्सी, चारपाई, प्लास्टिक की मोटरसाइकिल, कार, एंबुलेंस, साबुन की टिकिया, बिस्कुट का पैकेट आदि वस्तुओं को डाला है। जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है। इसके अलावा वह थर्माकोल से निर्मित मॉडल बनाने में भी माहिर हैं। उन्होंने अब तक केदारनाथ मंदिर, नानकमत्ता गुरुद्वारा, स्वर्ण मंदिर, ताजमहल, संसद भवन, लाल किला, ताज महल, कुतुब मीनार आदि कई ऐतिहासिक इमारतों को थर्माकोल से बनाया हुआ है। अद्भुत कला के बारे में पता चलने पर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य डॉ सुरेश गंगवार ने कलाकार राकेश से उनके घर पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सुरेश गंगवार को कलाकार राकेश ने कांच की बड़ी बोतल में कैद लकड़ी से बनी कुर्सी भेंट की। जिस पर गंगवार ने उनकी इस कला को प्रधानमंत्री व गृहमंत्री तक पहुंचाने का वादा भी किया। उनके अनुरोध पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कलाकार राकेश कुमार शर्मा को सम्मानित करने का निवेदन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में आयोजित 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन’ में सीएम धामी ने बतौर मुख्यातिथि प्रतिभाग किया