रामनगर-रामनगर में कोरोना संक्रमण के मामले थमने के नाम नही ले रहे है।लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ रही है।आज आयी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट एवं बैंक कर्मी व पुलिसकर्मी समेत 18 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।
कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रशान्त कौशिक के अनुसार स्थानीय भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। विगत 11 सितम्बर को विधायक दीवान सिंह की अचानक तबियत बिगड़ गयी थी जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था।जिनकी आज रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।दीवान सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें एक रिज़ॉर्ट में आइसोलेट किया गया है।दीवान सिंह के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद पार्टी के कार्यकताओ एवम उनके शुभ चिंतकों ने जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।वही आज आयी कोरोना रिपोर्ट में विधायक दीवान सिंह समेत 18 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है।जिसमे आईसीआई बैंक के एक बैंककर्मी भी कोरोना पॉजिटिव आया है।जिसके बाद से बैंक को सेनेटाइज़ कर सील कर दिया गया है।कल से कुछ दिनों के लिए आईसीआई बैंक बन्द रहेगा।तथा बैंक में कार्यरत बैंक कर्मियों के भी कोरोना टेस्ट किये जायेंगे।इसके अलावा रामनगर कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।एक नंदा लाइन, एक इंद्रा कॉलोनी, एक हिम्मतपुर, चार चिल्किया, चार लोग मालधन चौड़, चार लोग रामनगर के आस पास के क्षेत्र के रहने वाले है।सभी को कोविड केयर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें