उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

रामनगर छोई गोवंश मामला — मुख्य आरोपी मदन जोशी फरार घोषित करने की तैयारी, हाईकोर्ट ने मांगी अद्यतन रिपोर्ट

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। रामनगर के चर्चित छोई गोवंश प्रकरण में आज माननीय उच्च न्यायालय में अहम सुनवाई हुई। अदालत ने शासकीय अधिवक्ता से मामले की प्रगति पूछी, जिस पर अधिवक्ता ने बताया कि मुख्य अभियुक्त मदन जोशी लगातार कानून से फरार है। उसकी गिरफ्तारी न होने पर अब उसे फरार अपराधी घोषित कर कुर्की की कार्रवाई शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 170.13 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति

अदालत ने कुर्की अनुमति से संबंधित प्रगति पर मजिस्ट्रेट से आज शाम 4 बजे तक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही, उच्च न्यायालय में नूर जहाँ मामले की सुनवाई भी आज शाम 4 बजे निर्धारित है।