रामनगर।साइंस पर समिति यूनाइटेड द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज जस्सा गाजा में शहीद श्री देव सुमन के जीवन, राजशाही के खिलाफ संघर्ष व स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को लेकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा 11 की छात्रा आरती सैनी प्रथम, कक्षा के 12 के छात्र चंदन आर्य द्वितीय व कक्षा 12 के ही छात्र हर्षित ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले सभी छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस दौरान समिति द्वारा अंधविश्वास को पीछे छोड़ो, तर्क विज्ञान से नाता जोड़ो कार्यक्रम के तहत चमत्कारों का खुलासा कार्यक्रम भी प्रदर्शित किया गया।
समिति के प्रवक्ता गिरीश चंद्र ने बताया कि कोई भी चमत्कारी बाबा या व्यक्ति सोसायटी द्वारा जारी 20 शर्तों में से किसी भी एक शर्त को पूरी करके ₹5 लाख का इनाम जीत सकता है। उन्होंने कहा कि लिफाफे में करेंसी नोट का क्रमांक बताने, चमत्कारी शक्ति से हवा में उड़ सकने, पानी के ऊपर पैदल चलने, ताला लगे कमरे से अपनी अलौकिक शक्ति से बाहर आने, पानी को शराब या पेट्रोल में बदलने में से एक भी कारनामा दिखाने वाला व्यक्ति 5 लाख रुपए का इनाम प्राप्त कर सकता है।
समिति के संयोजक मदन मेहता ने हवन कुंड में घी डालकर आग पैदा करने के कारनामे का खुलासा करते हुए बताया कि ढोंगी बाबा लकड़ी के बीच में पोटेशियम परमैंगनेट छुपा कर रखते हैं तथा घी की जगह उसमें ग्लिसरीन डालते हैं। ग्लिसरीन डालते ही केमिकल रिएक्शन होता है और आग लग जाती है।
प्रधानाचार्य द्वारा पानी का दीपक जलने के पीछे छुपे विज्ञान का खुलासा करते हुए बताया कि दीपक में पानी के साथ फल पकाने में इस्तेमाल किए जाने वाला कॉर्बेट डाला गया है। उन्होंने बताया कि फलों को पकाने के लिए भारत सरकार ने कॉर्बेट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया हुआ है क्योंकि इससे भारी संख्या में कैंसर पैदा हो रहा है। उन्होंने फल पकाने के लिए लोगों से कॉर्बेट का इस्तेमाल न करने की अपील भी की।
संचालन उषा पटवाल ने किया। पुरस्कार वितरण प्रधानाचार्य पीके दुर्गापाल ने किया। कार्यक्रम में जमन राम दीपक सुयाल सतीश जोशी, व शिक्षक गिरीश मेंदोला, रविकांत शर्मा, रविंद्र कुमार आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सैकड़ो स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें