उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंपर्यटन

रामनगर कोटद्वार बस सेवा प्रदेश के दो क्षेत्रो की संस्कृति को जोड़ने का काम करेगी।बोले वन मंत्री डॉ०हरक सिंह रावत।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-रामनगर से कोटद्वार कंडी मार्ग में बस सेवा जो काफी लंबे समय से बन्द थी फिर से शुरू हो गयी है।यह बस सेवा यात्रियों के लाने ले जाने के साथ साथ कुमाऊँ,गढ़वाल की संस्कृति को आपस मे जोड़ने का काम भी करेगी यह कहना है वह डॉoमंत्री हरक सिंह रावत का जो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत 8 वें गर्जिया पर्यटन जोन का शुभारम्भ करने पहुँचे थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने रोडवेज को प्राप्त 30 नई बसों के शीघ्र संचालन के निर्देश
वन मंत्री डॉo हरक सिंह रावत

वन मंत्री डॉo हरक सिंह रावत ने कहा कि पूर्व में कंडी मार्ग पर रामनगर,कोटद्वार बस सेवा चलती थी।जिसे हाईकोर्ट के आदेश के बाद बन्द कर दिया गया था।बावजूद इसके सारी तकनीकी और कानूनी कार्यवाही एवं राय लेने के बाद रामनगर कोटद्वार बस सेवा शुरू की है।यह बस सेवा गरीबो के लिए बहुत लाभदायक होगी।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मत्स्य पालन दिवस पर  मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

इस बस सेवा से कोटद्वार को जाने वाली दूरी महज़ 80 किलामीटर की होगी।जबकि काशीपुर से जाने पर यह दूरी 160 किलोमीटर की होती थी।इससे दूरी और किराया दोनों में ही जनता को लाभ मिलेगा।यह बस सेवा कुमाऊँ गढ़वाल की संस्कृति को भी आपस मे जोड़ने का काम करेगी।उन्होंने कहा कि कंडी मार्ग जो उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है आमजन मानस के लिए खोलने को लेकर उच्च स्तर पर वार्ता चल रही है।