उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

रुद्रपुर में श्रमिको के शोषण के विरोध में 7 जुलाई को गांधी पार्क में होने वाली महापंचायत में रामनगर से भी विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता होंगे शामिल

ख़बर शेयर करें

रामनगर जनपद उधम सिंह नगर के सिडकुल क्षेत्र में मिल मालिक पुलिस प्रशासन के गठजोड़ द्वारा कार्यरत श्रमिकों के शोषण , दमन , श्रमिक नेताओं पर लगाए गए फर्जी मुकदमे एवं गुंडा एक्ट के विरोध में श्रमिक संयुक्त मोर्चा उधम सिंह नगर द्वारा 7 जुलाई को गांधी मैदान रुद्रपुर में आयोजित महापंचायत में रामनगर के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

समाजवादी लोकमंच के पैंठपडाव स्थित कार्यालय में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में उधम सिंह नगर पुलिस प्रशासन द्वारा डॉल्फिन सहित विभिन्न कंपनियों के मजदूरों द्वारा न्यूनतम मजदूरी देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे मजदूरों पर मिल मालिकों के इसारे पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं तथा छह मजदूर नेताओं पर गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है जिससे न केवल मजदूर संगठनों बल्कि उत्तराखंड के सामाजिक राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं में भी भारी आक्रोश है। मिल मालिकों पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में मजदूर संगठनों के श्रमिक संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा 7 जुलाई रविवार को गांधी पार्क रूद्रपुर में महापंचायत आयोजित की जा रही है। बैठक में विभिन्न संगठनों की प्रतिनिधियों के द्वारा सिडकुल में डॉल्फिन सहित विभिन्न कंपनियों के मजदूरों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन किया गया तथा 7 जुलाई को आयोजित मजदूर महापंचायत में भागीदारी करने का भी निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री रविवार को बाबा केदार की भूमि से करेंगे शीतकालीन चार धाम यात्रा की शुरुआत।

बैठक में संयुक्त संघर्ष समिति रामनगर के संयोजक ललित उप्रेती, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ,समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीष कुमार ,इंकलाबी मजदूर केंद्र के महासचिव रोहित रूहेला, गिरीश आर्य मोहम्मद आसिफ शामिल थे।