उत्तराखंडगढ़वालरुद्रप्रयाग

पढ़े:चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्री कुत्ता लेकर बाबा केदार के धाम मंदिर परिसर पहुँचा कुत्ते का पंडित जी ने किया तिलक वीडियो हुआ वायरल लोगो मे आक्रोश मंदिर समिति व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के मूड में।

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग।उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा चल रही है दूर-दूर से तीर्थ यात्री चारधाम यात्रा में भाग लेने पहुँच रहे।हिन्दू धर्म के अनुसार व्यक्ति सच्चे मन से चारो धामो के दर्शन कर ले तो उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।लेकिन देखने मे मिल रहा है कि आस्था के इन पावन तीर्थ स्थलों की मर्यादा को भंग करने से बाज़ नही आ रहे हैं।ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति कुत्ते को कंधे पर रख कर बाबा केदारनाथ धाम पहुँच गया,और मंदिर परिसर में स्थित नंदी प्रतिमा को कुत्ते के पंजो से स्पर्श कराया और वहाँ मौजूद पंडित जी ने कुत्ते को तिलक लगाया।यह सब किसी व्यक्ति के द्वारा वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
देखे वीडियो।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग मंदिर की सुरक्षा को लेकर लोगो की उंगलियाँ मंदिर समिति , मंदिर की सुरक्षा व व्यवस्थाओं को संभालने में लगे पुलिसकर्मियों,तीर्थ पुरोहितों व पुजारियो पर उठने लगी हैं।लोग सवाल कर रहे हैं कि कुत्ता लेकर जूते पहने व्यक्ति को कैसे मंदिर परिसर में घुसने दिया।और नंदी प्रतिमा में मौजूद पंडित जी ने कुत्ते को तिलक तक लगा दिया।वहाँ मौजूद पुलिसकर्मी और मंदिर की व्यवस्थाओं को संभाल रहे मंदिर समिति के कर्मचारी कहाँ थे।ऐसे कई सवाल व लोगो की नाराजगी और कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में किया प्रतिभाग

बता दे कि वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बद्रीनाथ केदारनाथ समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने उस यात्री पर कानून कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए पत्र में लिखा है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो का संज्ञान लें। उक्त वीडियो में एक व्यक्ति श्री केदारनाथ धाम मन्दिर परिसर में एक कुत्ते को गोद में लेकर घूमता दिखाई पड़ रहा है। इसके साथ ही उक्त व्यक्ति मन्दिर के मुख्य द्वार के सम्मुख स्थापित भगवान नंदी की प्रतिमा को कुत्ते के पंजों से स्पर्श करा कर पूजन करते दिख रहा है। उक्त व्यक्ति का यह कृत्य घोर आपत्तिजनक है और उसके इस कृत्य से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाये आहत हुई हैं। यह भी खेदजनक है कि बड़ी संख्या में मन्दिर समिति के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की मन्दिर परिसर में तैनाती होने के बावजूद किसी के द्वारा भी उक्त व्यक्ति के कृत्य का संज्ञान नहीं लिया गया। मन्दिर परिसर में किसी प्रकार की अवांछित गतिविधियों/क्रिया-कलापों पर रोक लगाने के लिए मन्दिर समिति के कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें। साथ ही भविष्य में ऐसे घटनाक्रमों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए इस व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने के संबन्ध में आवश्यक कार्रवाई करें।