उत्तराखंडगढ़वाल

उत्तराखण्ड दसवीं पास युवाओं के लिए जिला सहकारी बैंक कोटद्वार (गढ़वाल) में आयी भर्ती।

ख़बर शेयर करें

कोटद्वार-दसवीं पास युवाओं के लिए जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गढ़वाल कोटद्वार द्वारा सहयोगी गार्ड के पदों के लिए भर्ती विज्ञप्ति जारी की गई है।आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2021 रखी गयी है।विज्ञप्ति में कुल 35 पदों के लिए आवेदन माँगे गये हैं।यह रिक्तियाँ घट-बड़ भी सकती है।

आवेदन करने वाला अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए था उत्तराखण्ड के किसी भी जिले का स्थायी निवास प्रमाण पत्र धारक होना चाहिए।आयु सीमा 18 से 42 वर्ष की होनी चाहिए।इसके अलावा आवेदन शुल्क की अगर बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹750 आवेदन शुल्क है जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग दिव्यांग वर्ग उत्तराखंड के अनाथ बच्चों के अभ्यर्थी के लिए ₹500 मात्र रखा गया है और इच्छुक अभ्यर्थियों को भुगतान बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से देना होगा।आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में माननीय किए जाने के साथ-साथ पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र समस्त वंचित अभिलेखों प्रमाण पत्रों की प्रमाणित प्रति सहित 7 फरवरी 2021 तक पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट से। “सचिव/ महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गढ़वाल (कोटद्वार) मुख्यालय कोटद्वार बद्रीनाथ मार्ग निकट तहसील कोटद्वार” के कार्यालय के पते पर भेजना आवश्यक है आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर वर्ग 4 सहयोगी गार्ड भर्ती 2021 तथा श्रेणी व उच्च श्रेणी स्पष्ट रूप से अंकित करना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष