उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

खुलासा:फेसबुक पर एप बना कर लाखो की ठगी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार दो की तलाश जारी। देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें
देखिये वीडियो।

रामनगर।साइबर क्राइम की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।साइबर ठग लोगो से पैसा ऐंठने के लिए नये-नये तरीके निकाल कर ठगी कर रहे है।इसी से संबंधित रामनगर पुलिस ने खुलासा करते हुए एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है।इसके बाकी साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है।यह ठग एप बना कर लोगो से पैसा ठगते थे।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि


सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि पीड़ित रियाज़ हुसैन निवासी मोहल्ला गुलरघट्टी ने पुलिस को तहरीर में बताया कि कुछ लोगो ने उसके साथ फ़र्ज़ी एप बना कर उसे फेसबुक पर अपलोड करके उससे मोबाइल के माध्यम से 17 लाख रुपये की ठगी की है।जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में विवेचना कोतवाली के एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा द्वारा की गई जिसमें पुलिस ने जम्मू कश्मीर निवासी अब्दुल परवेज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।जबकि उसके 2 साथी अभी फरार हैं।जिनकी पुलिस तलाश कर रही है सीओ ने बताया कि ठगो द्वारा फेसबुक के माध्यम से लोगों को 10 डालर जमा कर प्रतिदिन 1 डालर वापसी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने रोडवेज को प्राप्त 30 नई बसों के शीघ्र संचालन के निर्देश

सीओ ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा अभी तक जो मामला प्रकाश में आया है उसमें ठगो द्वारा 17 लाख रुपए की ठगी हुई है। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे लोगो की शिकायतें सामने आयेंगी,यह रकम अभी और भी बढ़ सकती है।