उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

खुलासा:पुलिसकर्मी की पत्नी ममता का हत्यारोपी गिरफ्तार ,आरोपी से पुलिस ने आला-ए-कत्ल,लूटे जेबरात व नगदी की बरामद।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी।पुलिसकर्मी की पत्नी ममता बिष्ट हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए हत्यारोपी को सलाखों पीछे पहुँचा दिया है।हत्यारोपी 2 वर्ष पूर्व पुलिसकर्मी के घर ग्रिल का काम कर चुका है।पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी,मोटरसाइकिल और लूटे हुए जेबरात और नगदी बरामद की गई है।हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी, डीआईजी कुमाऊं,एसएसपी और विधायक बंशीधर भगत द्वारा इनामो इकराम से नवाज़ा गया है।


गौरतलब है कि 3 नवंबर को मुखानी थाना क्षेत्र के कालिका कॉलोनी निवासी व उधम सिंह नगर में तैनात पुलिसकर्मी शंकर सिंह बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट की घर में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद आरोपी घर मे रखा 6 तोले ज़ेबरात और 3000 की नगदी को लूट कर फरार हो गया।इस घटना के पांचवें दिन पुलिस ने ममता हत्याकांड का खुलासा किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि ममता हत्याकांड का जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी को खंगाला गया और सर्विलांस की मदद ली गयी।जिसमे सीसीटीवी कैमरा में आरोपी को आते जाते देखा गया।जिसकी पहचान उधम सिंह नगर किच्छा निवासी मोहम्मद अशरफ उर्फ भूरा के रूप में हुई जो कि ग्रिल का मिस्त्री है।दो वर्ष पूर्व आरोपी ने पुलिसकर्मी शंकर के घर निर्माण के दौरान ग्रिल का कार्य किया था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

पुलिस के मुताबिक आरोपी जानता था कि ममता घर मे अकेली रहती है।आरोपी के ऊपर कर्ज बहुत हो चुका था,उसे पैसे की आवश्यकता थी,जिस कारण उसने यह कदम उठाया।बावजूद इसके पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है,और हत्यारोपी के पास हत्या में प्रयोग हथौड़ी,मोटर साइकिल,लूटे गये ज़ेबरात और 3 हज़ार रुपये बरामद किये गये है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

डीआईजी कुमाऊं ने बताया हत्या की खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी ने ₹100000, डीआईजी कुमाऊं द्वारा ₹50000, एसएसपी द्वारा ₹25000, विधायक बंशीधर भगत द्वारा ₹21000 का इनाम दिया गया है।