उधमसिंह नगर।नानकमत्ता में एक परिवार को पैसा दौगुना करने का लालच देकर 8 लाख का चूना लगा कर फरार हुए 6 ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।ठगों के कब्जे से 8लाख रुपये की नगदी,एक दो नाली बन्दूक और शीशा बरामद किया है।पकड़े गये छः ठगों में एक महिला भी शामिल है।गिरफ्तार किये अभियुक्तों में तीन हिस्ट्रीशीटर बताये जा रहे है,जिन पर पहले भी कई मामले दर्ज बताये जा रहे है।एसएसपी उधमसिंह नगर ने खुलासा करने वाली टीम को पाँच हज़ार रुपये इनाम की घोषणा की है।
बता दे कि पीड़ित अमरीक सिंह ने नानकमत्ता कोतवाली में तहरीर दी कि उनके साथ 8 लाख की ठगी हुई ठग उन्हें पैसे डबल करने का झाँसा देकर उन्हें ठग लिया गया है।पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए तुरंत घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
एसपी सिटीमंनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना नानकमत्ता पुलिस द्वारा सरोजा रोड थाना नानकमत्ता से घटना में शामिल अभियुक्तगण इन्द्रपाल, करनैल सिंह, सोहन सिंह, बलविंदर सिंह, गुरमेज सिंह को गिरफ़्तार कर लूटे गए 08 लाख रुपए काग़ज़ के नोटनुमा भूरे व सफ़ेद रंग के टुकड़े, एक शीशा, घटना में प्रयुक्त 02 नाली बंदूक़ 12 बोर लाईसेन्सी, एक स्विफ़्ट डिज़ायर कार UK07BM- 90 65 को बरामद कर गिरफ्तार किया गया और अभियुक्ता कुलविंदर कौर को भी उसके घऱ से गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी के आधार पर मुकदमे धारा 411 IPC व लाईसेन्सी अस्लाह का दुरप्रयोग किये जाने पर धारा 30 आम्स एक्ट की बृद्धि की गयी। घटना का मास्टर माईन्ड सरग़ना इन्द्रपाल सिह है जिसके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि इनके द्वारा एक शीशा ख़रीद कर उसे रुपए डबल करने की मशीन बताया गया और बताया की यह मशीन 80 लाख रुपए की है और सफ़ेद काग़ज़ को नोटनुमा काटकर उनको रंग करवाकर भूरा किया गया और वादी पक्ष को यह यक़ीन दिलाया की 03 दिन बाद रुपए डबल हो जाएँगे। रुपए को चादर में लपेटकर चारपाई पर रख दिया गया और इनके द्वारा प्लान के तहत अपने ही साथियों सोहन सिंह, बलविंदर सिंह और गुरमेज सिंह को लूट करने के लिए घर बुलाया जिनके द्वारा 08 लाख रुपए की रक़म लूटकर घटना को सच दिखाने के लिए इन्द्रपाल सिह और करनैल सिंह ने अपना ही अपहरण करवा लिया।
घटना में प्रयुक्त कार व लाईसेंस बंदूक़ पूर्व आर्मी मेन अभियुक्त गुरमेज सिंह के नाम पर है। इन्द्रपाल सिह के विरुद्ध पूर्व में थाना खटीमा में 307 ipc में मुक़दमा दर्ज है और अभियुक्त करनैल सिंह थाना नानकमत्ता का हिस्ट्रीशिटर है जिसके विरुद्ध थाना नानकमत्ता में भिन्न -भिन्न धाराओं के अन्तर्गत 10 मुकदमें पंजीकृत है। एसएसपी उधम सिह नगर द्वारा 5000 रुपयों के ईनाम की घोषणा की गई ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें