चंपावत(उत्तराखंड):गुरुवार की सुबह पिथौरागढ़ डीपो की रोडवेज बस का ब्रेक फ़ेल हो जाने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गयी।बस मे सवार 6 यात्री घायल हो गये।हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 09 लोहाघाट-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग के मरोड़ा खान के समीप ग्राम बंतोली के पास का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह पिथौरागढ़ डीपो की रोडवेज बस संख्या UK07PA2906 जो देहरादून से पिथौरागढ़ की ओर जा रही थी।बस मे 26 यात्री सवार थे।जब बस राष्ट्रीय राजमार्ग 09 लोहाघाट-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग के मरोड़ा खान के समीप ग्राम बंतोली के पास पहुँची तो अचानक बस के ब्रेक फ़ेल हो गये।जिस कारण बस पहाड़ी से टकरा गयी।गनीमत रही कि इस हादसे मे कोई जनहानि नही हुई।बस मे सवार 6 यात्रियो को मामूली चोटे आयी ।सभी घायलो को उपचार के लिए 108 वाहन से उपजिला चिकित्सालय भेजा गया।घायलो मे दो महिलाये चार पुरुष शामिल हैं।उज्जवली धामी 51 वर्ष, लक्ष्मी 40 वर्ष, विवेक 25 वर्ष, अरविंद बेलाल 20 वर्ष, मयंक कार्की 19 वर्ष,व कमल थापा 23 वर्ष है।घायलो के अलावा अन्य यात्रियों को लोहाघाट डीपो से बस का प्रबन्ध कर उन्हे अपने-अपने गन्तव्यो की ओर रवाना किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें