उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

महिला द्वारा NEFT करते समय गलती से ट्रांसफर हुई एक लाख रुपए की धनराशि को पुलिस ने कराया वापिस

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी(उत्तराखंड):एक महिला ने NEFT(नेशनल इलेक्ट्रोनिक फंड ट्रांसफर) से बेटे के खाते में एक लाख रूपये की धनराशि ट्रांसफर करने के चक्कर में गलती से गलत खाता संख्या डाल दी और वह धनराशि किसी दूसरे के खाते में जा पहुँची।जिसके बाद महिला घबराते हुए मदद के लिए पुलिस चौकी जा पहुँची।

यह भी पढ़ें 👉  30 सालों की आवश्यकताओं  को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए - मुख्यमंत्री

जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जिले के वीरपुर डुण्डा निवासी एक महिला द्वारा NEFT के माध्यम से एक लाख रु0 की धनराशि अपने बेटे प्रिंस राना देहरादून बैंक खाते(बैंक ऑफ बड़ौदा)में भेजने के दौरान खाता संख्या गलत लिखे होने के कारण धनराशि अलवर, राजस्थान के महालक्ष्मी ट्रैडिंग कम्पनी के खाते में ट्रांसफर हो गयी ।महिला को जब पता चला की एक लाख रुपया उसके बेटे के खाते में ना पहुँच कर किसी दूसरे खाते में चला गया है,महिला घबरा गई।आनन फानन में महिला डुण्डा पुलिस चौकी पहुँची। जहाँ उसने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस की मदद माँगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ की बैठक ।

पुलिस अधीक्षक  उत्तरकाशी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी  दिनेश कुमार व उत्तरकाशी पुलिस की साइबर सैल टीम के  द्वारा उचित कार्यवाही करते हुए महिला की एक लाख रु0 की धनराशि को  वापस करवाया गया।  महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के नाम पत्र लिखकर पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  30 सालों की आवश्यकताओं  को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए - मुख्यमंत्री

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी