उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंराजनीति

रुद्रपुर भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल के समर्थक भीड़े, देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर/रुद्रपुर:जिला मुख्यालय रुद्रपुर के अंतर्गत सुन्दरपुर गाँव में भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा औऱ निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार के समर्थक उस समय आपस मे भीड़ गये जब भाजपा का काफिला सुन्दरपुर गाँव से गुज़र रहा था।जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

देखे वीडियो।

विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नज़दीक आ रही है।चुनाव प्रचार में तेज़ी और प्रत्याशियों के बीच तल्खियाँ बढ़ने लगी है।ऐसा ही एक मामला रुद्रपुर जिला मुख्यालय के अंतर्गत सुन्दरपुर गाँव मे देखने को मिला है।टिकिट न मिलने पर भाजपा से बगावत कर राजकुमार ठुकराल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रुद्रपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे है।वह रविवार को सुन्दरपुर गाँव मे अपने समर्थकों के साथ चुनाव कैंपेन कर रहे थे,इसी बीच वहाँ पर भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा का काफिला गुज़र रहा था। जिसके बाद दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी इसी बीच दोनों के समर्थको के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट होने लगी।जिसके बाद दोनों तरफ से मारपीट का आरोप एक दूसरे पर दोनों ही दल लगाने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

वही सुन्दरपुर के उपप्रधान सुबर्तो बछाड़ा ने राजकुमार ठुकराल के समर्थकों पर मारपीट व गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि सुन्दरपुर गाँव मे भाजपा का काफिला गुज़र रहा था।उनकी गाड़ी को ठुकराल के समर्थकों ने रोक लिया।और मारपीट शुरू कर दी।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दीदी लॉकेट चटर्जी का कार्यक्रम सुन्दरपुर गाँव मे रखा गया था जिससे राजकुमार ठुकराल के समर्थक चिड़े हुए थे ।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

वही भाजपा की सह प्रभारी व सांसद लॉकेट चटर्जी ने इस घटना के बाद राजकुमार ठुकराल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजकुमार ठुकराल यह भूल गये है कि जिस बंगाली समाज ने उनको दो बार रुद्रपुर का विधायक बनाया है,आज उसी बंगाली समाज के साथ मारपीट कर रहे है।आज उनको बंगाली समाज बुरा लगने लगा है,उसका अपमान कर रहे हैं।राजकुमार ठुकराल को आने वाली 14 फरवरी को बंगाली समाज इसका जवाब देगा, सबक सिखायेंगा।

वही इस मामले में निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का काफिला गुज़र रहा था उसी में से किसी ने मेरे समर्थक की पिटाई की है जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव लोकतांत्रिक ढंग से लड़े गुंडागर्दी पर क्यों उतारू है ।उन्होंने कहा भाजपा को यह जनता बहुत जल्दी ही उखाड़ कर फेंकने वाली है।उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि मेरे समर्थको को अकेला न समझे यदि उनके साथ कोई बदतमीज़ी हुई तो इसका मुँह तोड़ जवाब दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

वही मामला बिगड़ता देख मौके पर पुलिस बल ने स्थिति को संभाला।बताया जा रहा कि दोनों ही तरफ से थाने में नामजद तहरीर दे दी गयी है।तहरीर के आधार पर दोनों पक्षो पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।