उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

रुद्रपुर जिला बार ऐसोसिएशन चुनाव नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ, नामांकन पत्रों की बिक्री जोरों पर।

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर-जिला बार एसोसिएशन ऊधम सिंह नगर के जिला बार कार्यकारिणी के 2021-22 के चुनाव हेतु प्रत्याशियों द्वारा नामांकन सोमवार से क्रय एवम् दाखिल किये जाने प्रारम्भ कर दिए गये।

सोमवार को सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता शाहिद हुसैन ने बताया कि सोमवार को कुल 34 नामांकन पत्र खरीदे गये जबकि 4 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं। अभी मंगलवार का दिन अभी शेष है। प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन दिनाँक 24 मार्च को तथा नामांकन जाँच 26 मार्च को कर दी जायेगी। नामांकन वापसी की तिथि 2 अप्रैल नियत की गयी है। प्रत्याशियों के चुनाव हेतु अन्तिम सूची का प्रकाशन उसी दिन 5 बजे कर दिया जाएगा तथा बार कक्ष में प्रत्याशियों का संबोधन हेतु 3 अप्रैल शनिवार 12 से 4 बजे तक निर्धारित कर दिया गया है। उसके पश्चात प्रत्याशियों के लिए चुनाव हेतु अन्तिम रुप से मतदान की तिथि 07 अप्रैल दिन बुधवार प्रातः 9 से सायं 4 बजे तक निर्धारित किया गया हैं । मतदान के उपरान्त सायं 6 बजे से मतगणना व प्रत्याशियों के चुनाव परिणामो की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि बार काउन्सिल के द्वारा अनुमोदित 441 मतदाता सूची के अनुरुप ही अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया बार काउन्सिल के पर्यवेक्षको की निगरानी में सम्पन्न होगी। चुनाव कार्यालय के द्वारा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया है कि किसी भी प्रत्याशी के द्वारा उल्लंघन करने पर उसका नामांकन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता एम.पी. तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता शाहिद हुसैन, अधिवक्ता पुनीत कुमार, उप सहायक निर्वाचन अधिकारी रेखा दास उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश भर के सभी कलेक्शन सेन्टर की वास्तविक उपयोगिता के सम्बन्ध में  रिपोर्ट तलब की ।