उधमसिंह नगर/रुद्रपुर-साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से गौवंशीय पशुओं की हत्या करने के मामले में पुलिस ने सीसीटी कैमरों व सूचना तंत्र की मदद से आरोपियों को चिन्हित कर लिया है।आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।जल्दी ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और पूरी साजिश से पर्दा उठेगा।यह दावा एसएसपी उधमसिंह सिंह नगर ने प्रेस वार्ता कर करा है।
बता दे कि असामाजिक तत्वों द्वारा बीते सोमवार को गौवंशीय पशुओं की हत्या कर खाली पड़े प्लाट में फेंक दिया गया था।ताकि रुद्रपुर शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ सके।इस घटना से हिंदूवादी संगठनों ने एकत्र हो कर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी।जिसके चलते एसएसपी उधमसिंह नगर ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था।
इसी क्रम में मंगलवार को एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 3आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है।उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है।जल्दी ही आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे।पुलिस की माने तो चिन्हित किये आरोपी उधमसिंह नगर की सीमा से लगे जनपदों के बताये जा रहे है।
शहर की फिजा न खराब हो इसके लिए शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया,और जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे,और शाँति बनाये रखे।एसएसपी उधमसिंह नगर ने कहा कि वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लगी है, धारा 144 भी लगायी गयी है साथ ही कोविड गाईड लाईन लागू हैं। किसी भी व्यक्ति को साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी। जो भी नियमों और कानून का उल्लंघन करेगा उस सख्त कार्रवाई की जायेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें