उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

दुःखद:सड़क हादसे में रामनगर के पांच युवकों की मौत, शाहजहांपुर में ट्रक ने मारी थी टक्कर

ख़बर शेयर करें

रामनगर। मंगलवार की सुबह रामनगर वासियों के लिए अमंगल खबर लेकर आई। उत्तर प्रदेश में हुए एक सड़क हादसे में शहर के पांच युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई। दो वाहनों में नगर के दस युवक धार्मिक यात्रा पर निकले थे। जिसमें से एक वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल के नाम पर फर्जी लिंक्डइन पेज, आरोपी पर मुकदमा दर्ज

जानकारी के अनुसार रामनगर के अलग-अलग मुहल्ले के रहने वाले दस व्यापारी युवा सोमवार की रात दो कारों से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित बिलग्राम शरीफ धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे। मंगलवार सुबह पांच बजे के करीब बरेली शाहजहांपुर के बीच हाइवे पर एक बेकाबू ट्रक ने इन युवकों की एक कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार पांचों युवकों इमरान खान, ताहिर, मुलाजिम, सगीर और फरीद की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  देशभर में शुरू हुई बाघों की गिनती की तैयारी, राजाजी टाइगर रिजर्व में होगा मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण शिविर

मृतकों में शामिल सभी युवा नगर के गुलरघट्टी, खताड़ी, बंबाघेर आदि मुहल्लों के रहने वाले थे। मृतकों में से एक मेडिकल स्टोर के स्वामी का भाई था। हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डुंडा पुलिस का सख्त रुख: सत्यापन अभियान में दो मकान मालिकों पर कार्रवाई, 18 लोगों के फॉर्म जांच को भेजे

वही स्थानीय पुलिस ने पाँचो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।