उत्तराखंडगढ़वालचम्पावतदुर्घटना

दुःखद अनियन्त्रित होकर कार चार सौ मीटर खाई में गिरी तीन की मौत एक महिला घायल।

ख़बर शेयर करें

चम्पावत।हरिद्वार से चम्पावत जा रही ऑल्टो कार पाटी क्षेत्र के निकट अनियंत्रित होकर चार सौ मीटर गहरी खाई में गिर गयी।कार में चार लोग सवार थे ।जिसमें से तीन लोगों की मौकेपर ही मौत हो गयी,और महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमो ने रेस्क्यू अभियान चला कर घायल महिला और तीनों शवो को खाई से बाहर निकाला।घटना गुरुवार बीती देर रात की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार
देखिये वीडियो।


मिली जानकारी के अनुसार वाहन संख्या UK03TA-7566 आल्टो कार हरिद्वार से पाटी आते समय पाटी बाज़ार से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर देवीधुरा की ओर अनियन्त्रित होकर लगभग चार सौ मीटर गहरी खाई में गिर गयी।कार में से वार चार व्यक्तियों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी।घायल महिला मंजू गहतोड़ी पत्नी श्री प्रदीप गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा हाल न्यू कॉलोनी पाटी थाना पाटी जिला चंपावत उम्र 45 वर्ष।का एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेंस की मदद से चम्पावत चिकित्सालय भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

वही मृतक चालक बसंत गहतोड़ी पुत्र स्वर्गीय श्री ईश्वर दत्त गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा थाना पाटी जनपद चंपावत उम्र 52 वर्ष,प्रदीप गहतोड़ी पुत्र स्वर्गीय श्री बलदेव गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा हाल न्यू कॉलोनी पाटी थाना पाटी जनपद चंपावत उम्र 48 वर्ष,श्रीमती देवकी देवी पत्नी स्वर्गीय बलदेव गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा हाल न्यू कॉलोनी पाटी थाना पाटी जनपद चंपावत उम्र 68 वर्ष।तीनो के शवो को खाई से रेस्क्यू कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी लाया गया है।वही मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।