
उधमसिंह नगर। आगामी उत्तराखंड बार काउंसिल चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नैनीताल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नीरज साह ने मंगलवार को विभिन्न न्यायालयों में जाकर अधिवक्ताओं से व्यापक संपर्क साधा। इस दौरान उन्होंने चुनावी मुद्दों, अधिवक्ता हितों और विधिक व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
साह ने अधिवक्ताओं की समस्याओं और अपेक्षाओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि “यह चुनाव अधिवक्ता समुदाय की आवाज़ और उनके भविष्य की दिशा तय करने वाला है। मेरा प्रयास रहेगा कि अधिवक्ता हित सर्वोच्च प्राथमिकता पर हों और उनकी समस्याओं को मजबूत रूप से उठाया जाए।”
राज्य बार काउंसिल की चुनावी प्रक्रिया 19 दिसंबर 2025 को अस्थायी मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी, जबकि मतगणना 9 फरवरी 2026 को प्रस्तावित है। इसी को ध्यान में रखते हुए नीरज साह ने उधमसिंहनगर, खटीमा सहित कई न्यायालयों में जाकर सहकर्मी अधिवक्ताओं से समर्थन मांगा और अपनी कार्ययोजना साझा की।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के अधिकार, सुरक्षा, सुविधाओं और पेशेवर सशक्तिकरण को लेकर वे एक ठोस और प्रभावी कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं।
संपर्क अभियान में अधिवक्ता दीपक रुवाली, लखविंदर सिंह, विवेक जोशी, परवीन, श्रेयश चतुर्वेदी, पुष्कर सिंह, गौरव बिष्ट, अवधेश मौर्य, पूजा अग्रवाल सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




