उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंराजनीति

साह का सक्रिय संपर्क अभियान तेज, बार काउंसिल चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं से बढ़ाया संवाद कहा—अधिवक्ता हितों की मजबूती ही मेरी प्राथमिकता

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर। आगामी उत्तराखंड बार काउंसिल चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नैनीताल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नीरज साह ने मंगलवार को विभिन्न न्यायालयों में जाकर अधिवक्ताओं से व्यापक संपर्क साधा। इस दौरान उन्होंने चुनावी मुद्दों, अधिवक्ता हितों और विधिक व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर सीएम धामी की बड़ी घोषणाएँ: बढ़ा भोजन–प्रशिक्षण भत्ता, मिलेगा वर्दी भत्ता भी

साह ने अधिवक्ताओं की समस्याओं और अपेक्षाओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि “यह चुनाव अधिवक्ता समुदाय की आवाज़ और उनके भविष्य की दिशा तय करने वाला है। मेरा प्रयास रहेगा कि अधिवक्ता हित सर्वोच्च प्राथमिकता पर हों और उनकी समस्याओं को मजबूत रूप से उठाया जाए।”

राज्य बार काउंसिल की चुनावी प्रक्रिया 19 दिसंबर 2025 को अस्थायी मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी, जबकि मतगणना 9 फरवरी 2026 को प्रस्तावित है। इसी को ध्यान में रखते हुए नीरज साह ने उधमसिंहनगर, खटीमा सहित कई न्यायालयों में जाकर सहकर्मी अधिवक्ताओं से समर्थन मांगा और अपनी कार्ययोजना साझा की।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया अब समाज बदलने का माध्यम: मुख्यमंत्री धामी ने क्रिएटर्स मीट 2025 में कहा- इन्फ्लुएंसर बनें सोशल चेंज मेकर्स

उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के अधिकार, सुरक्षा, सुविधाओं और पेशेवर सशक्तिकरण को लेकर वे एक ठोस और प्रभावी कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: बुल्डोजर राज के खिलाफ ग्रामीणों का जोरदार विरोध, सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन

संपर्क अभियान में अधिवक्ता दीपक रुवाली, लखविंदर सिंह, विवेक जोशी, परवीन, श्रेयश चतुर्वेदी, पुष्कर सिंह, गौरव बिष्ट, अवधेश मौर्य, पूजा अग्रवाल सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।