उत्तराखंडगढ़वालरुद्रप्रयाग

प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने किये बाबा केदारनाथ के दर्शन।

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग।भारतीय प्रसिद्ध बैडमिन्टन खिलाड़ी  व ऑलम्पिक पदक विजेता साइना नेहवाल अपने पिता के साथ रविवार को केदारनाथ धाम पहुँच कर बाबा केदार नाथ की पूजा अर्चना की।इस मौके पर बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने साइना नेहवाल को बाबा केदार का प्रसाद भेंटकर उनका केदारपुरी में स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बिना पंजीकरण वाले मदरसे नाम के आगे ‘मदरसा’ नहीं लिख सकेंगे, सील संस्थान सशर्त खोले जाएंगे
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ।


साइना ने केदारनाथ पहुँच कहा कि वह बहुत खुश नसीब है कि उन्हें यहाँ पूजा अर्चना करने का मौका मिला ।उन्हें केदारनाथ धाम की प्राकृतिक सौन्दर्यता व वातावरण बहुत अच्छा लगा।

यह भी पढ़ें 👉  यमुनोत्री धाम पहुंचे सीएम धामी, आपदा प्रभावितों को दिलाया सुरक्षा व मुआवजे का भरोसा
साइना नेहवाल

उन्होंने अपने पिता डॉ हरवीर सिंह नेहवाल के साथ केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना की ।उन्होंने यहाँ फोटो शूट भी किया।

उन्होंने यहाँ की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि बदरी केदार मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन के सहयोग से यात्रा व्यवस्थित ढंग से चल रही है. बाबा केदार सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करें।