उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनाहरिद्वार

गंगा नदी के दूसरे छोर भेंसो की तलाश मे गये युवको मे से एक बहा तीन नदी किनारे फँसे एसडीआरएफ ने तीनो युवको का किया रेस्क्यू बहे युवक की तलाश मे जुटी एसडीआरएफ

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार(उत्तराखंड):गंगा नदी को टायर ट्यूब की सहायता से पार कर दूसरे छोर अपने पालतू मवेशियों की तलाश मे जा रहे चार युवको मे से एक बह गया जबकि तीन युवक नदी पार करने के बाद दूसरे छोर पर फँस गये।सूचना पर पहुँची एसडीआरएफ की टीम ने तीनो युवको का रेस्क्यू कर निकाला जबकि गंगा मे बहा युवक लापता है जिसकी तलाश मे एसडीआरएफ जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा की घड़ी में सरकार का संकल्प: हर पीड़ित के साथ, राहत-बचाव युद्धस्तर पर

मिली जानकारी के अनुसार आज थानाध्यक्ष श्यामपुर द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि श्यामपुर कांगड़ा क्षेत्र के अन्तर्गत गाजिवाली गाँव मे एक युवक गंगा नदी मे डूब गया है।सूचना मिलने के बाद एएसआई पविंद्र धस्माना के हमराह एसडीआरएफ टीम मय रेस्क्यू उपकरणो के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुई।घटना स्थल पर पहुँच कर पता चला कि गाजीवाली गांव के चार युवक टायर ट्यूब की सहायता से नदी पार कर दूसरी ओर उनकी भैंसों की देखरेख के लिए गए थे। नदी पार करते समय 03 युवक नदी के तेज बहाव के कारण दूसरे छोर पर फंस गए जबकि एक युवक नदी के तेज बहाव में लापता हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  जन्मदिन पर सेवा और आपदा प्रबंधन में जुटे मुख्यमंत्री धामी, जनता से वर्चुअल संवाद भी

जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने राफ्ट द्वारा नदी के दूसरे छोर पर फँसे तीनो युवको मनोज पुत्र पूरन सिंह,बॉबी पुत्र महावीर सिंह और अजय पुत्र महावीर सिंह का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया ।यह सभी युवक गाजीवाली, हरिद्वार के स्थानीय निवासी है।जबकि गंगा नदी मे बहे जोगिंदर पुत्र रमेश पाल,उम्र 40 साल, निवासी- गाजीवाली, हरिद्वार की एसडीआरएफ टीम तलाश मे जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  कालागढ़ : जंगल का हैरान कर देने वाला नज़ारा, अजगर ने हिरन को बनाया निवाला

एसडीआरएफ टीम द्वारा लापता युवक की तलाश के लिए राफ्ट की सहायता से गाजीवाली से सज्जनपुर तक नदी में गहन सर्च किया जा रहा है।परन्तु अभी तक कोई सफलता नही मिली है।