उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनादेहरादून

नदी मे बह कर बैराज चैनल मे फंसे 70 वर्षीय बुज़ुर्ग की एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचाई जान।देखे रेस्क्यू का वीडियो।

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेष(उत्तराखंड):नदी मे बहे 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति के लिए एसडीआरएफ उस समय देवदूत बन कर पहुँची जब वह बैराज के चैनल मे फँसा हुआ अपनी जान बचाने के लिए हुए चिल्ला रहा था।जिसका एसडीआरएफ ने सकुशल रेस्क्यू कर बचा लिया।

गौरतलब है कि सोमवार को ऋषिकेश पशुलोक बैराज पर एसडीआरएफ की टीम सर्चिंग कर रही थी,कि इस दौरान टीम को बैराज के चैनल मे एक व्यक्ति फँसा हुआ दिखाई दिया।जिसके बाद एसडीआरएफ ने तुरन्त हरकत मे आते हुए काफी मशक्कत के बाद उसका सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया।घायल बुजुर्ग व्यक्ति के सर से काफी रक्तस्राव हो रहा था।एसडीआरएफ ने बुजुर्ग को अपने वाहन से एम्स चिकित्साल भेजा,जहाँ बुजुर्ग का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के मुख्य सचिव को निर्देश, खेल अधोसंरचना का हो स्थायी और सतत उपयोग, खिलाड़ियों को मिले निरंतर प्रशिक्षण और सुविधाएं

वही बुजुर्ग व्यक्ति ने रेस्क्यू के बाद पूछताछ मे एसडीआरएफ को बताया कि उसका नाम जगन्नाथ है वह 70 वर्षीय है।वह आइडीपीएल ऋषिकेष का रहने वाला है।वह नदी किनारे पाँव फिसलने के चलते गिर गये और नदी के बहाव मे बहते हुए वह बैराज के चैनल मे फँस गये।बुजुर्ग ने बताया की वह काफी समय से बैराज के चैनल मे फंसे है और मदद के लिए पुकार रहे थे ऐसे मे एसडीआरएफ उनके लिए देवदूत बनकर आयी जिस कारण उसकी जान बच सकी।

यह भी पढ़ें 👉  भगवती सुरकंडा मां दिव्य जागर विमोचन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री


रेस्क्यू टीम का विवरण

  1. निरीक्षक कविंद्र सजवान्
  2. मुख्य आरक्षी अर्जुन पंवार
  3. मुख्य आरक्षी किशोर कुमार
  4. आरक्षी प्रकाश मेहता
  5. आरक्षी मातवर सिंह
  6. आरक्षी सुमित नेगी
    7 पैरामीडिक्स अमित कुमार
  7. चालक सूर सिंह