उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता मासीवाल को कई जिलों के पुलिस परिवारों का समर्थन।

ख़बर शेयर करें

रामनगर:निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता मासीवाल के कार्यालय में नैनीताल,ऊधमसिंह नगर सहित कई जिलों की पुलिस परिवार की महिलाओं ने प्रेसवार्ता के दौरान सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए श्वेता का समर्थन दिया।

उन्होंने कहा कि ग्रेड पे के मामले सरकार रवैया ठीक नही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आश्वस्त किया था कि उनकी समस्या का निदान सरकार कर देगी। इस पर पुलिस परिवार के लोगों ने सीएम का आभार जताया था, लेकिन सरकार ग्रेड पे के मसले पर कुछ नही कर सकी। बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार आने पर उनकी समस्या को गंभीरता से लेकर उसका निदान करने का आश्वासन दिया है।

बताया कि प्रदेश मैं महिलाओं की समस्या व उनकी सुरक्षा पर श्वेता मासीवाल संघर्ष कर रही हैं। उन्होंने श्वेता को समर्थन देकर रामनगर की जनता से श्वेता के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।उन्होंने बताया कि प्रदेश मैं कांग्रेस सरकार आनी चाहिए क्योंकि भाजपा सरकार से सब नाराज़ हैं।इस दौरान मानसी गोस्वामी एडवोकेट दुष्यंत मनाली गगन कुमार शर्मा मीडिया प्रभारी एडवोकेट हिमांशु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली