उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी की गई प्रदेश चुनाव समिति की सूची से वरिष्ठ नेता धीरेंद्र प्रताप का नाम नदारद पार्टी कार्यकर्ता कारण पता लगाने में जुटे

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।पहाड़ टुडे पर विज्ञापन प्रसारित करने के लिए सम्पर्क करे।

देहरादून(उत्तराखंड):अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से प्रदेश चुनाव समिति का गठन कर दिया गया है।पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी सूची के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन समितियां के गठन को स्वीकृति दी है।28 सदस्य और चार पदेन सदस्य वाली समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप का नाम शामिल न  होने से राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा धर्म संसद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

धीरेंद्र प्रताप का नाम चुनाव समिति सूची से नदारत होने से लोग जानना चाहते है कि वरिष्ठ नेता धीरेंद्र प्रताप के नाम को क्यों नज़र अंदाज़ किया गया।इसके लिए धीरेंद्र प्रताप से लोग सम्पर्क साध रहे है। हालाकि इस पर धीरेंद्र प्रताप की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने गणेश महोत्सव पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

बता दे कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में गठित समिति में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के सचिव वैभव वालिया, प्रदीप टम्टा, प्रकाश जोशी, हीरा सिंह बिष्ट, शूरवीर सिंह सजवाण, ममता राकेश, राजेंद्र भंडारी, हरक सिंह रावत और मनीष खंडूरी को शामिल किया गया है।इस समिति में 28 सदस्य और चार पदेन सदस्य हैं। पार्टी की ओर से जारी आदेश में इस समिति को तुरंत कार्यभार संभालने के लिए कहा गया है।