उत्तराखंडकुमाऊंपिथौरागढ़

पिथौरागढ़ में सनसनी: होटल के नीचे जंगल में मिला युवक का शव, चेहरे पर चोट के निशान

ख़बर शेयर करें

पहाड़ में फैली दहशत, लोग लगा रहे तरह-तरह के कयास; पुलिस ने शुरू की जांच

पिथौरागढ़।जिले के चंडाक क्षेत्र में एक होटल के नीचे जंगल से युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सोमवार देर शाम पुनेड़ी के जंगल में शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम की मदद से शव को कठिन भूभाग से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री मोदी का संवाद: युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं के साथ उत्तराखंड की विकास यात्रा की झलक

पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है और चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

प्रभारी कोतवाल मदन सिंह बिष्ट ने बताया,

“पुनेड़ी के जंगल में एक युवक का शव मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।”

स्थानीय लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं — कुछ इसे हादसा मान रहे हैं तो कुछ हत्या का शक जता रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में लाल किला के पास जोरदार धमाका, 8 की मौत, 16 घायल, अफरा-तफरी का मंजर

गौरतलब है कि इससे पहले 2 नवंबर को भी जिले के टैक्सी चालक प्रदीप दरियाल का शव काली नदी किनारे बरामद हुआ था। उनकी स्कॉर्पियो बलुवाकोट के पास दुर्घटनाग्रस्त मिली थी और वे 28 दिन से लापता थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी के डुंडा में रजत जयंती राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

इन लगातार घटनाओं ने जिले में रहस्यमय मौतों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।