
रामनगर। ग्राम उमेदपुर में रविवार सुबह एक 78 वर्षीय बुज़ुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रसपाल सिंह पूरेवाल के रूप में हुई है। अचानक हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही परिजनों ने पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और शव को कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने घटनास्थल को घेराबंदी कर बारीकी से निरीक्षण किया। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना का कारण पता लगाया जा सके।प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा था, आत्मघाती कदम या फिर किसी अन्य कारण से हुई वारदात। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच का दायरा बढ़ा रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँच गई है, जो घटनास्थल से मिले साक्ष्यों की वैज्ञानिक जांच कर रही है।
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तकनीकी जांच का इंतज़ार कर रही है, जिसके बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




