
जमीन के विवाद में पिता की जान लेने की दर्दनाक कहानी
रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में 65 वर्षीय बुज़ुर्ग सलीम अली हत्या कांड का पुलिस ने शनिवार, 15 नवंबर को बड़ा खुलासा कर दिया। जिस हत्या में परिजनों ने शुरू में किसी अज्ञात व्यक्ति पर शक जताया था, उसी वारदात के पीछे सलीम अली के दो सगे बेटे ही निकले। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों बेटों ने जमीन के विवाद में मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची थी।
परिवार से अलग रह रहे थे सलीम अली
तीन दिन पहले रामनगर कोतवाली क्षेत्र के पूछड़ी गांव में सलीम अली का शव झोपड़ी में बरामद हुआ था। पुलिस के अनुसार बुज़ुर्ग पिछले कई वर्षों से परिवार से अलग रहकर रामनगर क्षेत्र में मजदूरी करते थे, जबकि उनका परिवार यूपी के मुरादाबाद जिले के महेशपुर गांव में रहता था।
बेटों ने पुलिस को पहले किया गुमराह
घटना के बाद परिजनों ने बयान दिया कि किसी व्यक्ति ने पैसे के लालच में हत्या की होगी, क्योंकि सलीम अली हाल ही में मुरादाबाद में अपनी जमीन बेचकर आए थे। पुलिस को मामला लूट या बाहरी हमले जैसा प्रतीत हो रहा था, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस की नजरें परिवार पर टिकने लगीं।
यूपी से गिरफ्तार किए गए दोनों बेटे
तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय जांच के आधार पर पुलिस की शक की सुई मृतक के दोनों बेटों — नईम और नाजिम — पर गई। पुलिस टीम ने दोनों को मुरादाबाद से हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू की।
सख्ती से पूछताछ में टूटा सच, बेटों ने किया जुर्म कबूल
शुरुआत में दोनों भाइयों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने सबूतों के साथ सवाल खड़े किए तो दोनों टूट गए और पिता की हत्या की बात कबूल कर ली।
जमीन की रजिस्ट्री को लेकर बिगड़े थे हालात
दोनों बेटों ने बताया कि उनके पिता सलीम अली के नाम तीन बीघा जमीन है, जिसे बुज़ुर्ग बेचना चाहते थे, जबकि दोनों बेटे इसके खिलाफ थे।
12 नवंबर को सलीम अली रजिस्ट्री कराने तहसील भी पहुंचे थे, लेकिन किसी कारण से प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई।
बेटों को जब दोबारा तय की गई रजिस्ट्री की तारीख का पता चला, तो उन्होंने पिता को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।
रात के अंधेरे में पहुंचकर की हत्या, फिर लौट गए घर
पुलिस के अनुसार 12 नवंबर की रात करीब 9 बजे दोनों भाई बाइक से महेशपुर से रामनगर पहुंचे। झोपड़ी में सो रहे पिता पर दोनों ने डंडों से बेरहमी से हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद दोनों रात में ही वापस घर लौट गए।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




