उत्तराखंड

हरिद्वार जिला अस्पताल में लापरवाही की शर्मनाक तस्वीर — मोर्चरी में शव को चूहों ने नोचा, परिजनों का हंगामा

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार।उत्तराखंड के हरिद्वार से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की गंभीर पोल खोलने वाली घटना सामने आई है। जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे एक युवक के शव को चूहों ने बुरी तरह नोच डाला। हालत यह रही कि मृतक की एक आंख तक चूहों ने निकाल दी। सुबह जब परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचे और शव की ये स्थिति देखी, तो अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर खुली लापरवाही का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की।

धर्मशाला मैनेजर की मौत, रात में शव मोर्चरी में रखा गया
जानकारी के अनुसार, पंजाबी धर्मशाला के 36 वर्षीय मैनेजर लखन उर्फ लक्की शर्मा का शुक्रवार देर रात निधन हो गया था। चिकित्सकीय प्रक्रिया के तहत उनका शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन देर रात डॉक्टर उपलब्ध न होने के कारण शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। परिजन रात को घर चले गए थे, इस भरोसे पर कि शव सुरक्षित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में 3 माह का निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न, डिजिटल सशक्तिकरण की ओर बड़ा कदम

सुबह दिखा दर्दनाक मंजर — एक आंख गायब, चेहरे पर चोट जैसे निशान
शनिवार सुबह जैसे ही पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू हुई, एक परिजन ने शव का चेहरा देखा तो सबके पैरों तले जमीन खिसक गई। चेहरे पर कई जगह गहरे कट जैसे निशान थे और एक आंख पूरी तरह गायब थी। परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने इसे अस्पताल की घोर लापरवाही करार देते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में गन्ना समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक बढ़ोतरी, तीन लाख किसानों को मिलेगा सीधा लाभ – मुख्यमंत्री धामी का स्वागत

सामाजिक संगठन और नेता भी पहुंचे, भीड़ जुटी
घटना की खबर फैलते ही अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। पंजाबी समाज के प्रतिनिधियों से लेकर कांग्रेस के स्थानीय नेता भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने भी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।

फ्रीजर खराब, पीछे से खुला — परिजनों का आरोप
मृतक के जीजा मनोज शर्मा ने आरोप लगाया कि मोर्चरी के डीप फ्रीजर खराब पड़े थे। जिस फ्रीजर में शव रखा गया था वह पीछे से खुला हुआ था, जिससे चूहों को शव तक पहुंचने का पूरा मौका मिला। उन्होंने बताया कि मृतक की आंखें दान करने की योजना थी, मगर चूहों द्वारा एक आंख नोचे जाने के बाद यह संभव नहीं हो सका।
परिजनों ने मोर्चरी प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने परिवीक्षाधीन पीसीएस अधिकारियों को दी जनता सेवा की प्रेरणा, कहा- प्रशासनिक सेवा सिर्फ नौकरी नहीं, ईश्वरीय कार्य है

अस्पताल प्रशासन भी मान रहा खामी, जांच के आदेश
जिला अस्पताल के पीएमएस आरवी सिंह ने स्वीकार किया कि मोर्चरी के कई फ्रीजर खराब अवस्था में हैं और कुछ के ढक्कन भी ठीक से बंद नहीं होते। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई निश्चित होगी।

यह घटना न केवल अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठाती है, बल्कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति को भी उजागर करती है।