रामनगर।चाय की दुकान स्वामी के उस समय होश फाख्ता हो गए,जब वह सुबह के समय दुकान खोलकर साफ सफाई कर दुकान के स्टोर में रखी मिनरल वाटर की कैरेट लेने पहुंचा तो उसका हाथ कुंडली मारे बैठे अजगर से टकरा गया।वह तुरंत स्टोर से बाहर दौड़ पड़ा।मामला कोसी बैराज के समीप गुप्ता टी स्टॉल का है।हालांकि अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।अजगर की लम्बाई 15 फीट बताई जा रही है।
गौरतलब है कि सोमवार की सुबह कोसी बैराज के पास गुप्ता टी स्टॉल पर उस समय हड़कंप मच गया।जब टी स्टॉल का स्वामी अशोक गुप्ता अपनी दुकान को खोल कर दुकान के आस पास साफ सफाई कर दुकान के पीछे बने स्टोर में मिनरल वाटर की कैरेट लेने अंदर पहुंचा।जब वह कैरेट उठाने लगा तो उसका हाथ किसी चीज से जा टकराया जिस कारण उसके हाथ में कोई चिपचिपा पदार्थ लग गया।(जानकारो के मुताबिक अजगर की त्वचा चिपचिपी होती है)।जब दुकान स्वामी ने गौर से देखा तो एक विशालकाय अजगर साँप कुंडली मार कर बैठा हुआ था।अजगर को देखते ही दुकान स्वामी ने बाहर दौड़ लगा दी।तत्काल ही दुकान स्वामी ने इसकी सूचना वन विभाग और सेव दा स्नेक सोसाइटी को दी।सूचना मिलने पर वन विभाग टीम और सेव दा स्नेक सोसाइटी की सर्प विशेषज्ञ टीम वहां पहुंची और सफलता पूर्वक सावधानी बरतते हुए अज़गर सांप का रेस्क्यू किया गया।
इस दौरान अज़गर को देखने के लिए वहाँ से गुज़र रहे राहगीरों की काफी भीड़ इक्कठा हो गई।अजगर सांप की लम्बाई 15 फीट से अधिक बताई जा रही है।अजगर का रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग और सेव दा स्नैक सोसाइटी द्वारा जंगल में छोड़ दिया गया।
वहीं वहीं सेव द स्नेक समिति के अध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप रेस्क्यू के बाद जानकारी देते हुए सूचना मिलने पर हमारी टीम द्वारा अजगर सांप का रेस्क्यू किया गया।उन्होंने बताया कि अजगर की लंबाई 15 फीट से ऊपर है। उन्होंने कहा कि यह सांप ऐसा लग रहा है कि काफी लंबे समय से दुकान के आसपास रहा होगा और इसने चूहा वगैरा भी खाए हुए हैं ,उन्होंने कहा कि इसको वन विभाग की मदद से जंगल में रिहा कर दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें