उत्तराखंडकोरोनादेहरादून

उत्तराखण्ड प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार में आयी कमी |

ख़बर शेयर करें

देहरादून-उत्तराखण्ड में आज कोरोना की खबर थोड़ा सुकून देने वाली है | आज कोरोना की रफ़्तार में कमी देखने को मिली है | कोरोना संक्रमण के 684 नये मामले आये हैं | राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 44,404 हो गयी है | 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने 108 असिस्टेंट प्रोफेसरी को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

उत्तराखण्ड स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना से सम्बन्धित जारी किये गये हेल्थ बुलेटिन में 684 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं | वहीँ अब प्रदेश में 44,404 कोरोना मरीज़ो की संख्या हो गयी है | आज कोरोना से हुई लोगो की मौतों की संख्या 13 है | जिस कारण कोरोना से मरने वालो का आँकड़ा 542 हो गया है | जबकि राज्य में 11,507 कोरोना संक्रमण के केस एक्टिव है | 32,154 रिकवर हुए है | सिलसिलेवार जनपद के आज के आंकड़ों पर नज़र डाले तो,अल्मोड़ा 114,बागेश्वर में 03,चमोली में 17,चम्पावत में 05,देहरादून में 161,हरिद्वार में 80,नैनीताल में 58,पिथौरागढ़ में 27,रुद्रप्रयाग में 14,उधमसिंह नगर में 131,पौड़ी में 32,और उत्तरकाशी में 42 कोरोना के नये मरीज़ आये हैं |