उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंराजनीति

रुद्रपुर किसान विधेयक बिल के समर्थन में माहौल बनाने पहुँचे सांसद अजय भट्ट।

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर-केंद्र सरकार से खफा किसानो की जाकर अब भाजपा को सुध आई है,जहां देश भर में किसान सरकार को दो विधेयकों के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन का रहे है। ऐसे में अब केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों में अपने राज्य सभा और लोकसभा सांसदों को किसान विधेयकों के समर्थन में माहौल बनाने की जिम्मेदारी दी है। आज राज्य सभा सांसद अजय भट्ट पत्रकारों से इसी मुद्दे पर भाजपा के जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता की।

प्रेस वार्ता करते सांसद अजय भट्ट।


अजय भट्ट ने केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में पारित किसान विधेयकों का समर्थन करते हुए कहा कि इसके लागू होने से किसानो को अपनी फसल का वाजिब मूल्य मिलेगा  अब अपनी फसल कही भी बेचने की आज़ादी भी होगी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही इस बिल को लाने वाली थी,लेकिन जब किसानो के हित में यह बिल ले आई है तब कांग्रेस मोदी सरकार को बदनाम करने पर तुली हुई है। अजय भट्ट ने कहा कि वो अब कोंग्रस की इस साजिश को बेनकाब कर रहे है,किसानो को न केवल अपनी उपज का ज़्यादा मूल्य मिलेगा वरन उनकी फसल का बीमा भी रहेगा और जो कॉन्टेक्टर उनकी फसल की खरीद का एग्रीमेंट करेंगे। किसान को वो दाम मिलेंगे चाहे प्राकृतिक आपदा से उसकी फसल को नुक्सान भी पहुंचा हो,लेकिन किसान को पूरा दाम मिलेगा।किसान किसी भी प्रदेश में जहाँ उसे अच्छा फसल का मूल्य मिल रहा हो बेच सकते उसके लिए कोई रोक टोक किसानों को नही होगी।

यह भी पढ़ें 👉  30 सालों की आवश्यकताओं  को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए - मुख्यमंत्री

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि किसानो की फ़ूड प्रोसेसिंग के लिए केंद्र सरकार ने छोटे किसानो को प्रति यूनिट के हिसाब से 10 लाख रूपये देने वाली है,जबकि बड़े प्रोजेक्ट लगाने वाले किसानो को बहुत बड़ी धनराशी मिलने वाली है | उन्होंने कहा कि हमारा राज्य छोटा राज्य है उनका मानना है कि कम से कम 500 फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट राज्य में लगने की सम्भावना है | वही उत्तर प्रदेश के हाथरस काण्ड पर अजय भट्ट ने बोलते हुआ कहा कि कोई भी क्यों ना हो किसी दोषी को नहीं बख्सा जायेगा,|किसी से दोस्ती नहीं निभायी जायेगी न ही किसी को बचाया जायेगा,सभी पर गाज गिरेगी | यदि किसी ने भी इस घटना में साक्ष्य मिटाने की कोशिश की होगी उसे हमारी उत्तर प्रदेश की सरकार छोड़ेगी नहीं | उन्होंने कहा कि दोषी को छोडो नहीं निर्दोष को छेड़ो नहीं के सिद्धांत पर हमारी सरकारे काम करती है |