उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

सिलक्यारा टनल अपडेट:टनल के भीतर रेस्क्यू अभियान जारी कई मशीनों के सहारे टनल के मलवे को हटाने का किया जा रहा है प्रयास

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

ब्रह्मखाल(उत्तराखंड):सिलक्यारा टनल के भीतर बचाव अभियान लगातार जारी है मलवा को निकालने के लिए बड़ी मशीनें काम में जुटाई गई है।

जिलाधिकारी अभिषेक रोहिला ने बताया है कि राहत और बचाव अभियान को तेजी से संचालित करने के लिए स्थल पर बाहर से भी मशीने मंगवाई गई है। गिरते मलवा को थामने के लिए शॉर्ट कीटिंग मशीन मौके पर पहुंच चुकी है और लखवाड़ परियोजना से एक होरिजेंटल ड्रिलिंग मशीन मंगाई गई है ड्रिलिंग मशीन देर सायं तक सिलक्यारा टनल पर पहुंचने की उम्मीद है।

बता दे कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन टनल का एक छोर(सिलक्यारा की तरफ) से आज रविवार की सुबह में अचानक टूट गया है। जिसमें सिफ्ट चेंजिग के दौरान 40 के करीब मजदूर अन्दर फंस गये। घटना की जानकरी मिलते ही पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी,  अर्पण यदुवंशी के द्वारा तुरन्त मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के नेतृत्व में भी पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर, आपातकालीन 108 व निर्माणाधीन टनल में कार्यदायी संस्था NHIDCL की मशीनरी मौके पर बोरवेलिंग व टनल खुलवाने का कार्य जुटे है।बताया जा रहा है कि टनल में मजदुरों के लिये पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध है एक अतिरिक्त ऑक्सीजन और पानी की पाइप भी टनल के अंदर पहुंचा दी गई थी। टनल के अंदर सभी मजदूर सुरक्षित हैं।टनल के अंदर फंसने वाले मजदूरों में उत्तराखंड के कोटद्वार व पिथौराढ़ के दो, बिहार के 4, प​श्चिम बंगाल के 3, असम के 2, झारखंड के 15, उत्तरप्रदेश के 8, हिमाचल का 1, व ओडिशा के पांच मजदूर शामिल हैं।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी