उत्तराखंडकुमाऊंकोरोनानैनीताल

रामनगर में छः लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ महकमे में मचा हड़कम्प।

ख़बर शेयर करें


रामनगर-रामनगर में छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। जिसके बाद क्षेत्र और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को होम आइसोलेशन के लिए भेज दिया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों की सैम्पलिंग करनी भी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

बता दे कि नैनीताल जनपद के रामनगर में गुरुवार को नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने जानकारी देते हुए कहा कि तीन व चार जनवरी को रामनगर के दो सौ से अधिक लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई थी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। इसमें दो लोग बेरिया, एक ढिकुली, एक खताड़ी, एक लखनपुर, एक बजाजा लाइन के रहने वाले हैं। बताया कि सभी संक्रमितों को लोगों 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में भेज दिया है।