
रामनगर। पीरूमदारा क्षेत्र में बुधवार, 10 दिसंबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस बड़े ही धूमधाम और सामाजिक उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के समाजसेवकों, पत्रकारों और जागरूक नागरिकों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की।
कार्यक्रम का उद्देश्य मानवाधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता लाना और बराबरी, सम्मान तथा मानवता के मूल्यों को मजबूत बनाना रहा। मंच का संचालन हाईकोर्ट एडवोकेट मनु अग्रवाल ने किया। उन्होंने मानवाधिकारों की कानूनी परिभाषा, वर्तमान चुनौतियों और सामाजिक न्याय से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत जानकारी साझा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य वक्ता एडवोकेट पूरन पांडे ने कहा कि “मानवाधिकार किसी विशेष वर्ग के लिए नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति के सम्मान और सुरक्षा का आधार हैं।” उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों से संबंधित कानूनों की जानकारी देते हुए समाज में जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया।
इस अवसर पर मानवाधिकार और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कुल 16 समाजसेवियों—मालवी दुआ, याना खान, हरीश सनवाल, राहुल डंगवाल, मिथलेश डंगवाल, एडवोकेट पूरन पांडे, एडवोकेट मनु अग्रवाल, इंदु ध्यानी, पूजा पटवाल, कांता भंडारी, हेमलता रावत, अनु शर्मा, डॉक्टर सतवीर सिंह, एम.एस. बिष्ट सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मानवाधिकार और सामाजिक मुद्दों को लगातार जनमानस तक पहुंचाने वाले 5 वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इनमें वरिष्ठ पत्रकार मयंक मैनाली, प्रकाश भट्ट, कुलदीप अग्रवाल, और गौरव मैंदोलिया शामिल रहे।
मानवाधिकार दिवस का यह आयोजन समाज में जागरूकता और प्रेरणा का संदेश देकर संपन्न हुआ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




