खेलविदेश

स्पिन के जादूगर आस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेनवार्न दुनिया को कह गये अलविदा क्रिकेट जगत में शौक की लहर।

ख़बर शेयर करें

क्रिकेट जगत से शुक्रवार को बुरी कह खबर सामने आई है।जिससे विश्व भर के क्रिकेटर शॉक्ड में है।आस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर स्पिन के जादूगर शेन वार्न का आकस्मिक निधन हो गया।

बताया जा रहा है कि 52 वर्षीय शेनवार्न का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है।फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज के मुताबिक, वॉर्न थाईलैंड के कोह सामुई में थे। माना जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। वॉर्न की मैनेजमेंट टीम की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, कोह सामुई के एक विला में शेन बेहोश पाए गए थे। बाद में उन्हें बचाया नहीं जा सका।

गौरतलब है कि क्रिकेट जगत के सबसे महान क्रिकेटरों में शेनवार्न की गिनती की जाती थी।शेनवार्न एक लेग स्पीनर थे उनकी गुगली ने अच्छे बल्लेबाजो के पसीने छुड़ा दिए थे।1992 में शेनवार्न ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपनी सेवानिवृत्ति के बाद वॉर्न ने हैम्पशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला।2008 में आईपीएल की टीम राजिस्थान रॉयल की तरफ से कप्तान की भूमिका निभाते हुए आईपीएल का खिताब जीता था।बाद में वह राजिस्थान रॉयल के कोच भी रहे। कुल मिलाकर उन्होंने 1992 से 2007 तक 145 टेस्ट मैच खेलें थे जिसमें उन्होंने 25.41 की गेंदबाजी औसत से 708 विकेट लिये। 1993 से 2005 तक उन्होंने 194 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 293 विकेट लिये। 1999 क्रिकेट विश्व कप की विजेता टीम में उनका अहम योगदान था।