उत्तराखंडगढ़वालपौड़ी गढ़वालसमस्या

श्रीनगर गढ़वाल: कोटी गांव में महिला पर हमला करने वाले गुलदार को वन विभाग ने घोषित किया आदमखोर, मारने के आदेश जारी

ख़बर शेयर करें

पौड़ी गढ़वाल। श्रीनगर गढ़वाल के कोटी गांव में बीते गुरुवार को दिन-दहाड़े 64 वर्षीय महिला गिन्नी देवी पर हमला करने वाले गुलदार को वन विभाग ने आदमखोर घोषित कर मारने के आदेश दे दिए हैं। गुलदार को पकड़ने या मारने के लिए दो अनुभवी शूटरों को बुलाया गया है, जिसमें से एक शूटर अरविंद कुमार पहले ही गांव पहुंच चुके हैं, जबकि दूसरा रविवार तक गांव में पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वाहन फिटनेस फीस में बड़ी राहत: 15 वर्ष पुराने कमर्शियल वाहनों की नई फीस 21 नवम्बर 2026 तक स्थगित

वन विभाग ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गांव में दो टीमें तैनात की हैं। हर टीम में 8-8 कर्मचारी शामिल हैं, जो ग्रामीणों की सुरक्षा और क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही, ट्रैप कैमरों की मदद से गुलदार की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।

शनिवार को डीएफओ अभिमन्यु सिंह और रेंजर दिनेश चंद्र नौटियाल ने कोटी गांव पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की और भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने उस स्थान का भी दौरा किया, जहां दो दिन पूर्व महिला पर हमला हुआ था। इस स्थान पर मचान बनाकर गुलदार को मारने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  भागीरथी इको-सेंसिटिव जोन में सुरक्षात्मक कार्य तेज़ होंगे—मुख्य सचिव ने दिए कड़े निर्देश

डीएफओ अभिमन्यु सिंह ने बताया कि वाइल्ड लाइफ विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने के आदेश जारी कर दिए हैं। ट्रैप कैमरों की मदद से उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। शनिवार को गुलदार नजर नहीं आया, हालांकि कुछ ग्रामीणों ने उसकी मौजूदगी की सूचना दी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने वन्यजीव हमलों में घायल व्यक्तियों के उपचार पर जताई गंभीर चिंता, इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी

ग्रामीणों में डर और चिंता का माहौल
घटना के बाद से कोटी गांव में भय का माहौल है। ग्रामीण चाहते हैं कि वन विभाग जल्द से जल्द कार्रवाई कर उन्हें सुरक्षित महसूस कराए।