देश

आज से शुरू होगा त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन।

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली-भारतीय रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर के मध्य 196 जोड़ी त्योहार स्पेशन ट्रैन के संचालन का ऐलान एक सप्ताह पूर्व किया गया था |  दुर्गा पूजा,दशहरा,दिवाली और छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को देखते हुए यह स्पेशल ट्रेने चलाने का ऐलान  किया था |

भारतीय रेल मंत्रालय ने दुर्गा पूजा,दशहरा,दिवाली और छठ पूजा के त्योहारों को देखते हुए 196 जोड़ी त्यौहार स्पेशल ट्रेने चलाने का ऐलान किया था |यह ट्रेने आज 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच इन ट्रेनों का संचालन शुरू होगा |विशेष रूप से यह ट्रेने कोलकाता, लखनऊ, बनारस,पटना व कई स्थानों के लिए चलाया जायेगा | त्योहार स्पेशल ट्रेनों के लिए लागू किराया 10 से 30 प्रतिशत अधिक होगा | इन ट्रेनों में 3 एयरकंडीशन टीयर  कोच लगे होने की बात भारतीय रेलवे द्वारा की जा रही है | 30 नवम्बर के बाद इन ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा | आज से चलने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेनों में से मुख्य ट्रैन इस प्रकार है  | ट्रेन नंबर 04418 निजामुद्दीन से पुणे, ट्रेन नंबर 04519 दिल्ली से बठिंडा,नंबर 02572 दिल्ली से श्री गंगानगर, ट्रेन नंबर 02231 लखनऊ से चंडीगढ़, 02866 लोक से लोकमान्य तिलक टर्मिनल, 08414 पुरी से पारदीप स्पेशल, 02760 हैदराबाद से तांबरम दैनिक स्पेशल भुवनेश्वर से बंगरीपोसी स्पेशल ट्रैन के अलावा कई अन्य ट्रेने शामिल हैं |