उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रामनगर में राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य निर्माण में शहीद हुए आंदोलनकारियों को 25 वीं राज्य स्थापना दिवस के मौके पर दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें

रामनगर।उत्तराखंड राज्य निर्माण के 25स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य निर्माण आंदोलन में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीदों के सपनों का उत्तराखंड तथा राज्य की अवधारणा से जुड़े सवालों को पूरा करने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने जन सेवाओं में सुधार के लिए सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश।

शहीद पार्क लखनपुर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आंदोलनकारी में इस बात को लेकर आक्रोश बताया कि सत्तारूढ़ सरकारों ने राज्य की अवधारणा के अनुरूप राज्य का विकास नहीं किया। आंदोलनकारीयों ने राज्य की बदहल शिक्षा ,चिकित्सा , जंगली जानवरों के कारण बर्बाद हो रही खेती के कारण हो रहे पलायन पर चिंता जताई।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री की नीतियों से तीस करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले - मुख्यमंत्री


राज्य आंदोलनकारी ने खटीमा मसूरी मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा देने की मांग करते हुए गैरसरण को स्थाई राजधानी घोषित करने की मांग की। राज्य आंदोलनकारी ने मरचूला दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।इस अवसर पर राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच के संयोजक चंद्रशेखर जोशी,प्रभात ध्यानी, पुष्कर दुर्गापाल, डा0धनेश्वरी घिल्डियाल , सुमित्रा बिष्ट, पीतांबरी रावत,हरिमोहन मोहन , शेर सिंह लटवाल,इंद्र सिंह मनराल ,पान सिंह नेगी,राजेंद्र खुल्बे ,रईस अहमद , नीमा सती, कमला जोशी आदि थे।